राजनीति में अक्सर नेताओ की बयानबाजी तो चलती ही है लेकिन कभी कभार नेता ऐे भी बयान दे देते है जिनसे राजनीति में बवाल मचजाता है ऐसे ही केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू (Union Minister of State for Railways Ravneet Singh Bittu) का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर विवाद अभी थमा नहीं था कि यूपी के मंत्री (Raghuraj sing) ने भी राहुल गाधी (Rahul gandhi) को लेकर ऐसा ही बयान दे दिया है। ना सिर्फ राहुल गांधी बल्कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) पर भी निशाना साधा है
#Raghurajsingh #UPMinister #RavneetSinghBittu #RahulGandhi #Arvindkejriwal #रवनीतसिंहबिट्टू